कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय टाकरागुडा एवं परचनपाल में 290 बच्चों का नेत्र परीक्षण, 6 बच्चों में दृष्टि दोष
बस्तर जिले के बस्तर ब्लॉक के कोलचूर सेक्टर में रजत जयंती महोत्सव के अवसर पर शासकीय कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय टकरागुडा एवं परचनपाल में बाल नेत्र सुरक्षा अभियान के तहत नेत्र परीक्षण स्कूली बच्चों का किया गया। नेत्र सहायक अधिकारी तिलक नाग एवं श्रीमती योगिता नाग के द्वारा सभी स्कूली बच्चों का नेत्र परीक्षण किया गया। नेत्र सुरक्षा जांच व नेत्रदान के महत्व पर