रूपवास: रूपवास में प्रजापति समाज द्वारा आयोजित पहले तहसील स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह में 87 प्रतिभाओं को किया गया सम्मानित
रूपवास कस्बे के चकसामरी रोड़ स्थित मां दुर्गे मैरिज होम में प्रजापति जन कल्याण एवं विकास सेवा समिति रूपवास के तत्वावधान में प्रजापति समाज का प्रथम तहसील स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान प्रजापति समाज की 87 मेधावी प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। सभी के लिए प्रतीक चिन्ह,प्रशस्ति पत्र,पेन,शील्ड व फोल्डर देकर मंच पर सम्मानित किया गया।