बिल्सी: खितौरा में गन पॉइंट पर लूटपाट कर भाग रहे तीन बदमाशों को गुस्साई भीड़ ने पकड़ा, जमकर धुनाई की, वीडियो वायरल
उघैती थाना क्षेत्र के खितौरा गांव में सर्राफा की दुकान में गन पॉइंट पर लूटपाट कर भाग रहे तीन बदमाशों को व्यापारियों और ग्रामीणों ने पकड़ लिया और जमकर धुनाई की। उक्त घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।