महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) का नाम बदलने के केंद्र सरकार के फैसले के खिलाफ रविवार 12 बजे उज्जैन शहर कांग्रेस कमेटी ने विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहर कांग्रेस कार्यालय से रैली निकालकर क्षीरसागर स्थित गांधी उद्यान पहुंचकर महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष धरना दिया और भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।