जावरा: सरस्वती शिशु मंदिर ढोढर प्रांगण से स्वयंसेवकों का ऐतिहासिक पथ संचलन घोष की धुन पर निकला
Jaora, Ratlam | Sep 28, 2025 रतलाम जिले के ढोढर नगर में रविवार दिनांक 28 सितंबर को सुबह 10:35 बजे सरस्वती शिशु मंदिर प्रांगण से नगर में आरएसएस का विशाल पथ संचलन घोष की धुन पर कदमताल मिलाते बड़ी संख्या में स्वयंसेवक निकले,जो फोरलेन पुलिस चौकी चौराहा से कालूखेड़ा चौराहा,हंगामा चौराहा से हाट बाजार से बड़ा मंदिर चौक,गढ़ का कुआं होते हुए ग्राम पंचायत चौराहा होते हुए वापस शिशु मंदिर पहुंचे।