बमोरी: बमोरी के तीन केंद्रों पर ओलंपियाड परीक्षा का आयोजन, 1000 छात्रों ने दी परीक्षा
Bamori, Guna | Nov 18, 2025 बमोरी के तीन केंद्र पर ओलंपियाड परीक्षा का आयोजन किया गया जिसमें तीन केंद्र पर 1000 बच्चों ने परीक्षा दी है|परीक्षा में आने वाले छात्र-छात्राओं को शासन की मनसा अनुरूप भजन देना थी लेकिन उन्हें नहीं दिया गया|अधिकारी ने कहा है कि अगर उन्हें भोजन नहीं दिया गया है तो जांच कराई जाएगी |