हुज़ूर: रामपुर बघेलान तहसील कार्यालय में बाबू ₹500 रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ाए, रीवा लोकायुक्त की कार्रवाई
सतना जिले के रामपुर बाघेलान में तहसील कार्यालय में पदस्थ बाबू ₹500 की रिश्वत लेते हुएंगे हाथों ट्रैप किया गया है। यह कारवाई आज रीवा लोकायत की टीम द्वारा रामपुर बघेलान स्थित तहसील कार्यालय में की गई। जहां से अग्रिम कारवाई के लिए अब आरोपी बाबू को रीवा लोकायुक्त कार्यालय लाया गया है। पेसी खत्म करने के एवज में मांगी थी रिश्वत ।