मुज़फ्फरनगर: नुमाइश मैदान के मेले में अचानक जंपिंग झूले में फंसा युवक, लोगों में मचा हड़कंप, सुरक्षा दलों ने तड़पते युवक को बचाया
मेरठ रोड स्थित नुमाइश मैदान में चल रहे दिवाली ट्रेड फेयर में एक युवक अचानक जंपिंग झूले में फस गया। युवक को झूले में फंसा देख लोगों में ह्ड़कंप मच गया। इस दौरान झूले में फंसे युवक का लोगो ने वीडियो बनाना शुरू कर दिया जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सुचना पर तुरंत रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची व कड़ी मशक्कत के बाद युवक कों सुरक्षित बाहर निकाला।