खड्डा: सारंग छपरा स्थित कुटिया मंदिर के पास संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद शव की पुलिस ने की शिनाख्त, करवाया पोस्टमार्टम
कुशीनगर सारंग छपरा में कुटिया में मीले अज्ञात शव पुलिस ने शव की पहचान महाराजगंज जिले के निचलौल थाना क्षेत्र के वजही गांव निवासी पप्पू यादव पुत्र गोपाल यादव के रूप में की।मृतक के पिता का कहना है कि उनका बेटा 13 सितंबर से लापता था। परिजनों ने रिश्तेदारों के घर-घर तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। पिता का आरोप है कि उनके बेटे की हत्या कर शव यहां फेंका गया है।