धरमपुरी: रामपुरा के पास मुंबई-आगरा राजमार्ग पर अनियंत्रित होकर पलटा एक कंटेनर, नहीं हुई कोई जनहानि
मुंबई आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर रामपुरा के पास अनियंत्रित होकर कंटेनर पलट गया।घटना में किसी को कोई चोट नहीं आई कंटेनर चालक दरोगा निशाद ने बताया की कंटेनर देवास नाका से मुंबई की ओर जा रहा था इसी दौरान रामपुरा के पास अचानक अनियंत्रित हो गया और पलट गया।बताया जा रहा है कि कंटेनर में मशीनों के पार्ट्स भरे थे।