चिल्कापुर में विधायक महेंद्र सिंह चौहान, मण्डल प्रभारी मधु पाटनकर भाजपा मण्डल अध्यक्ष पुष्पा देविदास खांडे ने एस आई आर को लेकर मतदान केन्द्र बुथ अध्यक्ष बीएलओ सहित संगठन के पदाधिकारियों की बैठक ली। विधायक ने सभी बुथ अध्यक्ष और बीएलओ को एस आई आर को लेकर जानकारी दी और पात्र लोगों के नाम मतदाता सूची में जोड़ने के साथ अपात्र लोगों को हटाने की बात कही।