हसपुरा: हसपुरा शहर के कनाप रोड मोहल्ला में छठी मइया की मूर्ति रखने के लिए पंडाल निर्माण का हुआ भूमि पूजन
हसपुरा शहर के कनाप रोड मोहल्ला में शनिवार को छठी मइया की मूर्ति रखने के लिए पंडाल निर्माण का भूमि पूजन छठ पूजा समिति के सचिव चंदन कुशवाहा ने भूमि पूजन किया। पूजा समिति के अध्यक्ष मृतुंज्जय कुमार ने कहा आस्था का पर्व छठ पूजा में मूर्ति रखने के लिए पंडाल निर्माण का भूमि पूजन किया गया।