कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर आज बांद्रा बांध संगम तट पर आस्था का सैलाब उमर पाड़ा नर्मदा और तवा नदी के पवित्र संगम पर लाखों श्रद्धालुओं ने स्नान कर पुण्य अर्जित किया। पूरा क्षेत्र ,हर हर नर्मदे की जयघोष से गूंजता रहा। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार यह वही स्थान है जहां देव ऋषि नारद ने नर्मदा के पवित्र जल में स्नान कर अपने बंदर रूप से मुक्ति पाई थी।