बांसी: खेसरहा थाना क्षेत्र के नासिरगंज गांव में चोरी की घटना की जांच में निकली झूठी, थाना प्रभारी ने दी जानकारी
खेसरहा थाना क्षेत्र के नासिरगंज गांव में मुरलीधर के घर चोरी की घटना जांच में झूठी पाई गई है। शिकायतकर्ता ने स्वयं थाने में इसका लिखित प्रमाण पत्र भी जमा किया है कि उसने झूठी सूचना दर्ज कराई। थाना प्रभारी अनूप कुमार मिश्रा ने सोमवार अपरान्ह लगभग 3 बजे बताया कि रविवार रात लगभग 8 बजे मुरलीधर ने सूचना दी कि उनके घर चोरी हो गई है जो जांच में फर्जी मिली।