हिण्डौन रुपयों का तगादा करने गए व्यापारी के साथ मारपीट और लूटपाट का मामला सामने आया है।घायल व्यापारी का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।दानालपुर निवासी व्यापारी जीतेन्द्र जांगिड ने बुधवार शाम 6:00 बजे बताया कि हिंडौन करौली रोड पर ऊँचे का पुरा के पास उसकी लोहा फेब्रिकेशन की थोक की दुकान है।शहर में एक दुकान पर उधार दिए सामान के रूपयों का तकादा करने गया था।