सहारनपुर: पुलिस लाइन में शहीद स्थल पर पुलिस स्मृति दिवस पर शहीदों को नमन किया गया, शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया गया
सहारनपुर पुलिस लाइन स्थित शहीद स्थल पर पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर भावपूर्ण स्मृति परेड का आयोजन किया गया। इस दौरान उत्तर प्रदेश पुलिस के उन वीर सिपाहियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई जिन्होंने अपने कर्तव्य पथ पर प्राणों की आहुति दी। इस दौरान शहीदों के परिजनों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।