बेहट: असगरपुर की नदी में आया पानी का भयंकर सैलाब, ग्रामीणों ने गांव में पानी घुसने की जताई आशंका
पहाड़ी इलाकों मे लगातार बारिश से मैदानी इलाकों की नदियां उफान पर हैं l मिर्ज़ापुर के असगरपुर की नदी मे अचानक पानी का भयंकर सैलाब आ गया हैं l ग्रामीणों ने पानी के गांव मे घुसने की आशंका जतायी हैं l ग्रामीणों मे दहशत का माहौल बना हुआ हैं l ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुटी हैं l पहले भी इसी नदी का पानी गांव मे घुस चूका हैं l