ग्राम पंचायत खरखरी नंबर दो में नल जल योजना की राशि सरपंच-सचिव ने डकारी, पानी को तरसे ग्रामीण
नल जल योजना इस योजना के बारे में आपने जरूर सुना होगा लेकिन इस योजना के नाम पर कुछ पंचायते भ्रष्टाचार करने मैं लगी हैं हितग्राहियों को भले ही इस योजना से जल न मिला हो लेकिन अधिकारियों की जेबें जरूर भर जाती है ऐसा ही एक ताजा मामला कटनी जिले की रीठी जनपद पंचायत क्षेत्र की ग्राम पंचायत खरखरी नंबर 2 का प्रकाश मैं आया है जहां गांव में पेयजल संकट गहरा है l