बांसजोर प्रखंड के बरडेगा कादोपानी सड़क के किनारे जंगल क्षेत्र में पशु उपचार से सम्बंधित काफी मात्रा में बोतल भरें सिरफ, विभिन्न तरह के दवाईयो को आग जलाकर नष्ट करने का असफल प्रयास प्रकाश में आया है तथा अधजले कचरा क्षेत्र में चर्चा का बिषय लोगों की बीच बन गया है, लोगों का कहना है कि पशु उपचार से सम्बंधित दवाईयां क्षेत्र के किसानों के लिए उपलब्ध नहीं हो पातीं ह