कर्वी: दीपावली के दूसरे दिन चित्रकूट में दिवारी नृत्य की धूम, ढोलक की थाप पर कलाकारों ने किया दिवाली नृत्य
दीपावली मेले के दूसरे दिन चित्रकूट मे दिवारी नृत्य की धूम रही है। आज मंगलवार की सुबह 10 बजे यदुवंशी समुदाय द्वारा मेला क्षेत्र में दिवारी नृत्य का प्रदर्शन किया गया है। परंपरा के अनुसार मेले के दूसरे दिन लगभग 500 से अधिक टोलियां चित्रकूट पहुंची है। और प्रत्येक टोली के कलाकार एक हाथ में मोर पंख और दूसरे हाथ में लाठियां लिए ढोलक की थाप पर दिवारी नृत्य करते है।