शाजापुर: राजस्व एवं खाद्य विभाग की टीम ने दूध डेरियों से लिए सैंपल, सूचना मिलते ही संचालकों ने दुकानों पर लगाए ताले
शाजापुर शहर में राजस्व एवं खाद्य विभाग की संयुक्त टीम ने गुरुवार को दूध डेयरीयो पर जाकर सेंपल लिए।आगामी त्यौहारों को देखते हुए कलेक्टर के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई।टीम ने चार डेयरी से दूध,दही,घी पनीर के सेंपल लेकर भोपाल जांच के लिए भेजे।जांच रिपोर्ट में अमानक पाएं जाने पर डेयरी संचालको के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।