मोदनगंज: फसल बुआई वाले खेत में पिकअप वैन घुसाने से रोकने पर महिला से मारपीट
मोदनगंज प्रखंड के रुकुणपुरा में चना बुवाई वाले खेत में पिकअप बंद घुसाने से खेत मालिक महिला ने विरोध किया तो महिला को मारपीट कर घायल कर दिया। इस संदर्भ में पीड़ित महिला नीरू देवी के बयान पर गांव कहीं 12 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।