हरनौत प्रखंड क्षेत्र में नए वर्ष के प्रथम दिन गुरुवार को प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव में युवाओं ने एक अलग अलग अंदाज में हैप्पी न्यू ईयर के शोर के साथ नए साल के आगमन को सेलिब्रेट किया। युवा मंडली एक समूह बनाकर पहले रूपया कलेक्शन किया। फिर बाजार के दुकान से सामग्री खरिदा। और घर से वर्तन , पानी आदि लेकर खंदे में जाकर दोपहर लगभग 12 बजे पिकनिक मनाते हुए दिखे।