एगारकुंड: शासनबरिया स्थित रिद्धि सिद्धि प्लांट के मजदूरों ने बोनस की मांग को लेकर गेट जाम किया, परिचालन ठप
निरसा विधानसभा अंतर्गत शासनबरिया स्थित रिद्धि सिद्धि प्लांट के मजदूरों ने बोनस की मांग को लेकर सोमवार की सुबह 10 बजे कंपनी का गेट जाम कर धरने पर बैठ एवं परिचालन ठप कर दिया। इस दौरान मजदूरों ने प्रबंधक के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। गेट जाम रहने के कारण लगभग आधा दर्जन वाहन खड़े हो गए। यूनियन अध्यक्ष बबलू गोप एवं महासचिव रघु मिश्रा ने कहा की 2020 में प्रबंधन के