सांगानेर: जयपुर के खोल के हनुमान जी मंदिर में भव्य अन्नकूट महोत्सव, 1500 किलो घी से बनी मिठाइयां, लाखों श्रद्धालु पहुंचे
जयपुर के प्रसिद्ध खोले के हनुमान जी मंदिर में भव्य अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। यह राजस्थान का सबसे बड़ा अन्नकूट महोत्सव माना जाता है। महोत्सव के लिए शनिवार रात से ही भोजन बनना शुरू हो चुका था। मंदिर परिसर में दोपहर 12 बजे हनुमान जी की महाआरती हुई, जिसके बाद दोपहर 1 बजे से रात 9 बजे तक अन्नकूट की पंगत प्रसादी चलेगी।