शंभूगंज: शाहपुर गांव से 31 लीटर देशी शराब के साथ एक कारोबारी गिरफ्तार
शाहपुर गांव से 31 लीटर देसी शराब के साथ पुलिस शराब कारोबारी विमल कुमार को गिरफ्तार कर लिया। शंभूगंज थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय ने सोमवार की दोपहर बाद करीब 2:00 बजे इसकी जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर विमल कुमार को 31 लीटर देसी शराब के साथ उसके गांव से ही गिरफ्तार किया गया है। जहां केस दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में से जेल भेज दिया।