ग्वालियर गिर्द: दहेज हत्या के आरोपियों ने घर में मचाया उत्पात, लूटी नगदी, पुलिस ने दर्ज की साधारण मारपीट
सिंधिया नगर मरघट वाली पहाड़ी पर रहने वाले कालीचरण और उनकी पत्नी पूनम जोशी ने अपने घर पर हुए हमले और लूट को लेकर पुलिस से गुहार लगाई है. पुलिस ने साधारण मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है लेकिन लूट की धाराओं के तहत कार्रवाई नहीं की है. जबकि उनके घर से हजारों की नगदी और कुछ गहने भी अलमारी से लूटे गए हैं। दरअसल कुशवाह मोहल्ले में कालीचरण रहतेहैउनकी बेटी कीमौतहुईथी