गदरपुर: महतोष गांव में स्थानीय ग्रामीणों ने जल संस्थान की कार्य शैली पर उठाए सवाल, बड़े पाइप लगाने की मांग की
महतोष गांव में स्थानीय ग्रामीणों ने जल संस्थान की कार्य शैली पर सवाल उठाए हैं। स्थानीय युवा नेपाल विश्वास ने बताया कि उनका गांव बहुत बड़ा है और उनके गांव की तरफ सप्लाई के लिए जल संस्थान 2 इंच का पाइप लगा रहा है जो बेहद कम है। जुल्फिकार अली ने बताया कि उनके गांव की आबादी बहुत अधिक है लेकिन जिस तरह से पाइप डाल जा रहा है, उससे हम लोगों में नाराजगी है इसलिए हमने इंजीनियर को बुलाया है।