बिजौलिया खुर्द निवासी महेश पुत्र शंकरपुरी ने जयपुर के फोर्टिस हॉस्पिटल में 12 दिन वेंटिलेटर पर रहने के बाद गुरुवार देर रात दम तोड़ दिया। हादसा 8 दिसंबर को हुआ था, जब महेश अपने मित्र विनय धावाई के साथ बाइक से तिलस्वां नाथ दर्शन जा रहा था। सांगरिया के पास तेज व लापरवाही से चलाए जा रहे डम्पर ने बाइक को टक्कर मार दी।