छपरा: जलालपुर कार्यालय से सांसद ने 'चलो जीते हैं मोदी रथ' को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
Chapra, Saran | Sep 19, 2025 भारतीय जनता पार्टी के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल द्वारा शुक्रवार को जलालपुर कार्यालय से सांसद द्वारा चलो जीते हैं मोदी रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया है. इस दौरान बताया गया कि यह रथ जिले के विभिन्न जगहों पर सरकार के उपलब्धि को लेकर जन जन तक पहुंचएगा.