शामली एसपी एनपी सिंह ने गुरुवार शाम लगभग चार बजे बताया कि 8/9 दिसंबर की रात्रि में जिले के थानाभवन क्षेत्र में मुठभेड़ के दौरान हिस्ट्रीशीटर बदमाश समयदीन उर्फ सामा घायल हुआ था, जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई थी। एसपी ने बताया कि समयदीन उर्फ सामा के बहनोई को जिले के कांधला में गिरफ्तार किया गया है, जिसका नाम उस्मान है।