खाजूवाला: उप जिला अस्पताल खाजूवाला में दो डायलिसिस मशीनों का हुआ उद्घाटन, पहले मरीज की हुई डायलिसिस
सीमावर्ती क्षेत्र खाजूवाला के मरीजों को अब डायलिसिस के लिए बीकानेर नहीं जाना पड़ेगा। आज शनिवार को अस्पताल में दो डायलिसिस मशीने लगाई गई है। चिकित्सा प्रभारी ने बताया कि क्षेत्र के मरीजों की परेशानियों के मद्देनजर इन मशीनों का आज शुभारम्भ किया गया है। वृताधिकारी अमरजीत चावला ने मशीनों का उद्घाटन किया और पहले मरीज की आज डायलिसिस की गई।