बमोरी: चाकरी गांव में प्रशासन ने दलबल के साथ विवादित वन भूमि से हटाया अतिक्रमण, खड़ी मक्का पर चलाई जेसीबी
Bamori, Guna | Sep 15, 2025 बमोरी थाने के फतेहगढ़ वन परिक्षेत्र के चाकरी गांव में बीते दोनों भील भीलाल समाज बीच खूनी संघर्ष हो गया था जिसमें एक व्यक्ति गंगा राम पुत्र खेमचंद की मृत्यु हो गई थी l इसके बाद गुस्सा आए लोगों ने चक्का जाम कर आरोपियों की गिरफ्तारी एवं आरोपियों द्वारा किए गए अतिक्रमण को नष्ट करने साथी मृतक के परिवार को 20 बीघा जमीन की मांग रखी थी प्रशासन ने प्रदर्शन कार्यों l