शाहपुरा: बरगी बांध के गेटों से जल निकासी बढ़ाने के संबंध में सूचना
बांध के जलस्तर को नियंत्रित करने के लिए आज 17 सितंबर को शाम 04 बजे जल की निकासी को 195 cumec से बढाकर 775 cumec कर दिया गया है। अब 5 जल द्वार 1.00 मीटर ऊंचाई पर खुले रहेंगे। जिससे माँ नर्मदा के घाटों पर वर्तमान जलस्तर से 3 से 4 फुट की वृद्धि होगी। बांध में पानी की आवक के अनुसार जल की निकासी को घटाया अथवा बढ़ाया भी जा सकेगा।