अमौर: नवविवाहित की संदिग्ध हालत में मौत, परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया
Amour, Purnia | Aug 23, 2025 अमौर थाना के नितेंद्र पंचायत के रहिका टोल बालूगंज में सास , ससुर एवं देवर सहित कई नामजद ने मिलकर की नवविवाहित 22 वर्षीय महिला की दहेज के लिए रस्सी से गला दबा कर हत्या कर दिया है।वही मृतका शोभा देवी उम्र 21 वर्ष की शादी पंद्रह माह पूर्व तेलंगा से हिन्दू रीति रिवाज के तहत रहिका टोल बालूगंज में अनिल यादव से हुआ था।जिससे उसके गोद में तीन महीने का एक बेटा हुआ है।