कुटलैहड़ के विधायक विवेक शर्मा ने सोमवार को थानाकलां में खंड विकास कार्यालय बंगाणा के सौजन्य से वाटरशेड परियोजना द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान विधायर्क ने वाटरशेड परियोजना के अंतर्गत तैयार किए गए करीब 40 लाख रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण भी किया। साथ ही किसानों को 100 औजार किट वितरित कीं।