मिल्कीपुर: बकचुना गांव के ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को संबोधित एसडीएम को ज्ञापन दिया, मां कामाख्या धाम मार्ग में बदलाव न करने की मांग
शुक्रवार दोपहर 1बजे के आसपास मिल्कीपुर के अमानीगंज विकासखंड की ग्रामपंचायत बकचुना के ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को संबोधित उप जिलाधिकारी सुधीर कुमार को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मां कामाख्या धाम मार्ग को न बदलने की मांग की गई है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि प्रस्तावित मार्ग को कुछ विरोधी तत्वों द्वारा बदलाने की कोशिश की जारही, जिससे ग्रामीणों को परेशानी होगी।