शाजापुर: शाजापुर जिले में 8 अक्टूबर तक हल्की बारिश की संभावना, इसके बाद बढ़ेगी ठंड
शाजापुर रविवार दोपहर 3 बजे मौसम विभाग ने जिले में 8 अक्टूबर तक हल्की बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम वैज्ञानिक सत्येंद्र धनोतिया ने बताया कि फिलहाल बादल छाए रहने और बीच-बीच में हल्की बूंदाबांदी की स्थिति बनी रहेगी।उन्होंने कहा कि 8 अक्टूबर के बाद आसमान साफ हो जाएगा और मौसम में ठंडक का अहसास बढ़ने लगेगा। धनोतिया ने बताया कि मानसून अब विदाई की ओर है।