दारू: खैरा में रेस्क्यू के बाद हाथी के शावक ने सूंड उठाकर जताया आभार, जानवर भी जताते हैं प्यार!
दारू। टाटीझरिया के खैरा में एक दिल छू लेने वाला दृश्य सामने आया। अपने दल के साथ जंगल में घूम रहे एक हाथी का शावक अचानक एक गहरे कुएं में गिर गया। गांव वालों और वन विभाग की मदद से मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर उसे सुरक्षित निकाला गया। रेस्क्यू के बाद हाथी के शावक ने सूंड ने उठाकर सबका आभार जताया और जंगल की ओर निकल गया। यह दृश्य मानवीय संवेदना की मिसाल बन गया।