सपोटरा: कानापुरा में कन्हैया दंगल में धार्मिक व पौराणिक कथाओं पर आधारित कथा सुनकर श्रोतागण हुए मंत्रमुग्ध, MLA हंसराज भी रहे उपस्थित
जिले के सपोटरा खंड क्षेत्र के कानापूरा गांव में 14 सितम्बर रविवार को दोपहर 5 बजे के करीब सपोटरा विधायक ने शिरकत करने के दौरान एक दिवसीय कन्हैया दंगल के आयोजन के तहत स्थानीय भाषा में धार्मिक व पौराणिक कथाओं पर आधारित रचनाएँ सुना उपस्थित श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर झुमने पर मजबूर कर दिया। इस दौरान विधायक हंसराज मीणा का ग्रामीणों ने माला साफा पहनाकर स्वागत किया।