गुना नगर: शहर का होगा आधुनिक कायाकल्प, कलेक्टर ने अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ कलेक्ट्रेट में सौंदर्यकरण पर की बैठक
गुना कलेक्टर केके कन्याल ने 15 सितंबर को गुना शहर के कायाकल्प सौंदर्यकरण को लेकर जनप्रतिनिधियों अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट में बैठक की। आर्किटेक्ट राहुल सुमन ने आधुनिक स्वरूप चार द्वारों के डिजाइन नामकरण गुनिया नदी का फ्रंट पार्कों का विकास ऑक्सीजन पार्क पेड़ों की थीमटेक डिजाइन रोड साइड लाइटिंग वेस्ट मैनेजमेंट पार्किंग सेल्फी प्वाइंट आदि की जानकारी दी।