रजौली: यात्री बस से 2 बोतल शराब बरामद, युवक गिरफ्तार, 17 शराबियों को किया गया हिरासत में
Rajauli, Nawada | Sep 14, 2025 रजौली के बिहार-झारखंड सीमावर्ती क्षेत्र चितरकोली जांच चौकी पर रविवार सुबह लगभग 10 बजे उत्पाद बलों ने बस जांच के दौरान एक युवक के पास से दो बोतल शराब बरामद की। उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्र ने बताया कि एएसआई सुजीत कुमार ने राजधानी एसएसटी बस (संख्या JH11N-2121) की जांच की। बस में सवार नालंदा के एकंगरसराय निवासी संजीत कुमार के झोले से 375 एमएल के दो ,,,,