ओबरा: नधिरा बखरिहवा मार्ग पर कार और बाइक की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत, दो घायल
सोनभद्र के बभनी थाना क्षेत्र के नधिरा बखरिहवा मार्ग पर एक कार और बाइक की भीषण टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार रेणुकूट से बीजपुर की ओर जा रही एक कार ने गांव से अचानक सड़क पर आई बाइक को टक्कर मार दी।मृतक की पहचान म्योरपुर के करहिया निवासी 27 वर्षीय मनोहर के रूप में हुई है।