बेलतरा के 1200 परिवारों पर बेदखली का संकट, 50 साल से बसे परिवारों को वन विभाग ने भेजा नोटिस, न्याय की गुहार लगाई
बेलतरा के 1200 परिवारों पर संकट, 50 साल से बसे परिवारों को वन विभाग का नोटिस, न्याय की तलाश जारी। बिलासपुर बेलतरा विधानसभा के वार्ड 46 गणेश नगर (फदहाखार) में 1,200 परिवार 50 साल से रह रहे हैं। बिजली, पानी, सड़क और सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के बावजूद वन विभाग ने बेदखली का नोटिस थमा दिया। प्रभावितों ने राष्ट्रपति से सुप्रीम कोर्ट तक गुहार लगाई गई है।