कनवास: पूर्व छात्र समिति ने कनवास महाविद्यालय में किया विरोध प्रदर्शन, गेट पर ताला जड़ा
Kanwas, Kota | Sep 29, 2025 कनवास के राजकीय महाविद्यालय में छात्रों की समस्याओं को लेकर पूर्व छात्र समिति एक्शन मोड में आ गई। समिति अध्यक्ष अर्जुन अबीद के नेतृत्व में सदस्यों ने कॉलेज पहुंचकर स्टाफ के समय पर नहीं आने से नाराज़गी जताई और मुख्य गेट पर ताला लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। सोमवार सुबह करीब 11 बजे गेट के बाहर ही छात्रों की समस्याओं को सुना गया।