दीगोद: बूढादीत थाना क्षेत्र में गलत दिशा से आए ट्रक के पुलिया से गिरने पर चालक की मौत, पुलिस मौके पर पहुंची
Digod, Kota | Oct 21, 2025 जिले के बूढादीत थाना इलाके में गलत दिशा से आया ट्रक झडग़ांव पुलिया से नीचे गिरकर दुर्घटना का शिकार हो गया जिसमें ट्रक चालक की मोके मौत हो गयी। बूढादीत पुलिस ने मंगलवार सुबह 11 बजे बताया कि झाडग़ांव पुलिया के निकट मदारिया के रास्ते पर एक ट्रक गलत दिशा से आकर पुलिया से नीचे गिर गया।घटना में ट्रक चालक की मौत हो गयी।घटना में सारा सामान फेल गया और ट्रक चालक का शव