इटवा: बिस्कोहर कस्बे में 9 सितंबर को हुई चोरी की घटना निकली फर्जी, पीड़िता के बयान का वीडियो वायरल
नीलम पत्नी दिलीप श्रीवास्तव कस्बा विस्कोहर वार्ड 15 विश्वनाथ नगर की रहने वाली है। 9 सितंबर को इन्होंने पुलिस को सूचना दी की उनके कान का टॉप्स चोर लेकर भाग गया और इन्हें धक्का दिया वह बेहोश हो गई।बाद में इन्होंने पुलिस को बताया कि ऐसी कोई घटना नहीं हुई है मेरी तबीयत खराब रहती है जिसके कारण टॉप्स निकाल कर घर में रख दिया गया था। बयान का वीडियो वायरल हो रहा है।