एत्मादपुर: छलेसर स्थित ढाबे पर खाने के पैसे मांगने पर कार सवार युवकों ने ढाबा कर्मचारियों को पीटा, पीड़ित ने थाने में भी तहरीर
Etmadpur, Agra | Aug 2, 2024 थाना एत्मादपुर क्षेत्र के छलेसर स्थित महावीर ढाबे पर खाना खाने आए कार सवार दो युवकों ने ढाबा कर्मचारी को पीटा है। ढाबा कर्मचारी ने युवकों से खाना खाने के पैसे मांगे तो उन्होंने गाड़ी पर रुपए देने की बात करते हुए गाड़ी में बैठ गए। कार सवार भागने लगे तो कर्मचारी उन्हें रोका। कर्मचारी के साथ मारपीट कर दी। पीड़ित ने कार सवार युवको के खिलाफ थाने में तहरीर दी है।