बुरहानपुर नगर: बुरहानपुर: तड़वी भील समाज ने बिरोदा विवाद में शामिल लोगों पर कार्रवाई की मांग के लिए एसपी कार्यालय में की शिकायत
सोमवार दोपहर 2:00 बजे एसपी कार्यालय पहुंचकर तड़वी भील समाज ने ज्ञापन सौंपा समाज के प्रदेश अध्यक्ष रमजान तडवी ने जानकारी देते हुए बताया कि 7 सितंबर को बिरोदा में विवाद हो गया था। इस विवाद करने में जो लोग शामिल है उन पर अभी तब भी कार्रवाई नहीं हुई है उन पर कार्रवाई होना चाहिए एसपी ने समस्या सुन निराकरण का आश्वासन दिया।