बलिया: श्रीरामपुर चट्टी पर मानवता हुई शर्मशार, बछिया के साथ हवसी युवक ने की दरिंदगी, लोगों में भारी आक्रोश
भृगुमुनि की तपोभूमि बलिया से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है, दुबहर थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर चट्टी में एक हवसी युवक ने बेजुबान गौ माता की बछिया के साथ दरिंदगी की सारी हदें पार कर दीं। सोमवार की सुबह 8:00 बजे पुलिस से की गई शिकायत में आरोप है कि युवक ने जबरन बछिया के मुंह में पगहा बांधकर अमानवीय कृत्य को अंजाम दिया।